बलरामपुर, जुलाई 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश का बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारियों को जांच का निर्देश दिया गया। खंड शिक्षाधिकारी के जांच में 24 विद्यालय बिना मान्यता के संचालित मिले हैं। इन सभी विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को बेसिक शिक्षाधिकारी ने तत्काल बंद करने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि बीते 13 अप्रैल को शासन के निर्देश खंड शिक्षाधिकारी ने सदर ब्लाक के 24 बिना मान्यता के स्कूल संचालित पाए थे, जिन्हें तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया था। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जुलाई माह में जांच के दौरान सभी विद्यालय संचालित पाए गए हैं। संबंधित विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाध्यापकों को 19 जुलाई को बेसिक शिक्षा कार्यालय में सुबह 11 बजे के पत्र...