सिद्धार्थ, मई 18 -- सिद्धार्थनगर, निज संवादददाता। बेसिक शिक्षा विभाग अब बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। नौगढ़ ब्लॉक के ऐसे 23 स्कूलों को चिन्हित कर नोटिस थमाते हुए बंद करने के साथ ही नामांकित बच्चों का नामांकन नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में कराने के निर्देश दिए गए हैं। बीईओ की ओर से नोटिस भेजे जाने के बाद बिना मान्यता के संचालित स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है। खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ धर्मेन्द्र कुमार पाल की ओर से जिन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस भेजा गया है, उनमें एसएस एजुकेशनल एकेडमी धेन्सा नानकार, एसएनएस मिशन पब्लिक स्कूल नौगढ़, आदर्श पब्लिक स्कूल महदेवा लाला, न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल अहिरौली, बैजनाथ पब्लिक स्कूल बचड़ा बचड़ी, बापू पब्लिक स्कूल बनकटा चौराहा, एमबी कॉच पब्लिक स्कूल कोड़राग्रांट...