बलिया, दिसम्बर 12 -- भीमपुरा (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र नगरा में बिना मान्यता के स्कूल चलाने के आरोप में रामचीज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजनारायण यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की तहरीर पर की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद विद्यालय का अवैध रूप से संचालन कर रहे थे। विद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि स्कूल की मान्यता कक्षा 6 से 12 तक के लिए है। जबकि यहां नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं अवैध रूप से संचालित की जा रही थीं। निरीक्षण के दौरान इन कक्षाओं को मौके पर बंद भी कराया गया था। इसके बावजूद प्रबंधक द्वारा कक्षाएं फिर से संचालित की जा रही थीं। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी तहरीर के साथ अवैध संचालन के फोटोग्राफ्स भी संलग्न किए...