सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर छात्र हार्दिक की सड़क हादसे में मौत के बाद चर्चा में आए बिना मान्यता संचालित स्कूल की बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई फिलहाल रोक दी गई है। डीएम के आदेश पर गुरुवार को प्रशासनिक टीम जब स्कूल बिल्डिंग ध्वस्त करने पहुंची, तो बिल्डिंग स्वामी ने स्वयं ही शैक्षिक गतिविधियां बंद करने और बिल्डिंग का कुछ हिस्सा तोड़ने का लिखित आश्वासन दे दिया। इस पर टीम कार्रवाई रोककर लौट गई। गौरतलब है कि हादसे के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया था और बिना मान्यता संचालित होने के कारण बिल्डिंग को गिराने के निर्देश दिए गए थे। बिल्डिंग स्वामी ने बताया कि उसने आरोपी संचालक को किराए पर बिल्डिंग दी थी, मान्यता की जानकारी नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...