एटा, जुलाई 19 -- नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होते ही अभिभावकों को गुमराह करने वाले बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर बीएसए और एबीएसए से कार्रवाई की जा रही है। मान्यता वाले स्कूल भी मानक को ताक पर रखकर पांचवी की मान्यता पर आठवीं, आठवीं की मान्यता पर हाई स्कूल, इंटर की कक्षाएं संचालित कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। पंपलेट, साइन बोर्ड एवं वॉल पेंटिंग में इंग्लिश मीडियम सीबीएसई पैटर्न के दावे करते हुए कई स्कूल अभिभावकों को गुमराह कर रहे हैं। शनिवार को बिना मान्यता चल रहे पांच स्कूलों को बंद करने की कार्रवाई की गई है। यहां पढ़ने वाले बच्चों को नजदीकी स्कूल में प्रवेश दिलाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों में कम नामांकन होने पर पड़ोसी स्कूलों में मर्ज किया जा रहा है। इस आदेश के बाद से ही कम...