महाराजगंज, मई 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में टीम ने निचलौल क्षेत्र में बिना मान्यता संचालित दो विद्यालयों को बंद कराया। टीम का नेतृत्व बीईओ निचलौल आनंद कुमार मिश्र ने किया। इस दौरान ग्राम जमुई कला में संचालित बिना मान्यता वाले दो विद्यालयों को बंद कराते हुए इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को घर भिजवाया गया। बीईओ ने मौजूद बच्चों को अवगत कराया कि वह अपना नामांकन निकट के परिषदीय विद्यालय में करवा लें तथा गैर मान्यता विद्यालय का संचालन अब नहीं किया जाएगा। बताया कि डीएम के निर्देश के क्रम में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कराकर उनमें नामांकित बच्चों का नामांकन निकटस्थ परिषदीय विद्यालयों में कराया जा रहा है। सभी अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों का ...