महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नए शैक्षणिक सत्र पर बिना मान्यता संचालित निजी विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। बीएसए रिद्धी पांडेय के आदेश पर दस निजी स्कूलों को खंड शिक्षा अधिकारियों ने बंद कर दिया। इसमें सबसे अधिक आठ विद्यालय लक्ष्मीपुर क्षेत्र में हैं। निचलौल व मिठौरा क्षेत्र के भी एक-एक स्कूल को बंद कराया गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में विद्यालय संचालक मान्यता संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यालय का संचालन बंद करा दिया गया। नोटिस जारी करते हुए दो टूक में चेतावनी दी गई कि बिना मान्यता दोबारा इन स्कूलों के संचालन पर प्रबंधक/प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। बेसिक शिक्षा कार्यालय के अनुसार जांच में बिना मान्यता संचा...