देवरिया, अगस्त 8 -- मेहरौनाघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने गुरुवार को नगर में अवैध रूप से चल रहे दो स्कूलों पर छापेमारी की। इन स्कूलों को पहले ही नोटिस देकर बंद करा दिया गया था। बीईओ ने सबसे पहले चनुकी पर संचालित हो रहे डीएबी इंग्लिश मीडियम स्कूल पर छापेमारी की। इस स्कूल को कुछ दिन पूर्व नोटिस देकर बंद कराया गया था। लेकिन स्कूल फिर से संचालित पाया गया। बीईओ ने वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई और चेतावनी दी कि अगर फिर बिना मान्यता स्कूल चलाते पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद जांच टीम इंदिरा नगर स्थित ए एस ब्राइट एकेडमी पहुंची। यहां भी नियमों की अनदेखी करते हुए कक्षा एक से पांच तक का संचालन हो रहा था। इ...