मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में जिन कॉलेजों की मान्यता नहीं है, उन्होंने भी छात्राओं से कन्या उत्थान के नाम पर आवेदन ले लिया। ऐसी कई छात्राएं सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंची और अपना नाम पोर्टल पर चढ़ाने की मांग करने लगीं। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह के समझाने पर वह मानीं। कन्या उत्थान को लेकर विवि में भीड़ बनी रही। कई छात्राएं जिनका रिजल्ट पेंडिंग है, वह भी विवि पहुंच गई थीं। कन्या उत्थान को लेकर परीक्षा विभाग में भी छात्राओं की भीड़ लगी रही। सुबह से दोपहर तक छात्राएं विवि में जमी रहीं। वैसी छात्राएं भी पहुंची थी, जिनके पिता के नाम मिस्मैच हैं। वह नाम ठीक कराने के लिए पहुंची थीं। कन्या उत्थान के लिए आवेदन की अंतिम तारीख अब 14 सितंबर कर दी गई है। डीएसडब्लयू ने बताया कि अभी उन छात्राओं के ओवदन लिये जा रहे हैं जो 1 अ...