प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- बिना मान्यता जिले में संचालित कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को लेकर शासन ने सख्त कदम उठाया है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई निर्धारित प्रारूप पर शिक्षा निदेशक बेसिक ने बीएसए से मांगा है। साथ ही सख्त निर्देश दिया है कि 15 जुलाई तक जिले में बिना मान्यता के संचालित हो रहे सभी स्कूलों को बंद करा दिया जाए। 15 जुलाई तक ऐसे स्कूलों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण के साथ बीएसए को यह भी बताना होगा कि अब कोई स्कूल बिना मान्यता के संचालित नहीं हो रहा है। जिले में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों की भरमार है। इसमें तमाम स्कूल ऐसे हैं जो बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे स्कूलों का संचालन करने वाले जिले के प्रभावशाली लोग हैं, यही कारण है कि जिम्मेदार इन स्कूलों पर कार्रवाई करने से कतराते हैं। कक्षा एक से...