लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ बीईओ पलिया ने कार्रवाई की है। जांच के दौरान तीन स्कूल बिना मान्यता के मिलने पर बन्द कराए गए। यहां नामांकित बच्चों को परिषदीय स्कूल में नामांकन कराने का निर्देश दिया। वहीं एक स्कूल कक्षा एक से पांच तक की मान्यता का मिला जबकि कक्षाएं इंटर तक चल रही थी। यहां कक्षा छह से इंटर तक की कक्षाओं का संचालन बन्द करने का निर्देश दिया। बीईओ की इस कार्रवाई से बिना मान्यता चल रहे स्कूलों में हड़कम्प मच गया। बीईओ पलिया रमन सिंह ने बताया कि निदेशालय व बीएसए के निर्देश पर बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान चार स्कूल मानकों को दर किनार कर चलते मिले। इनको विद्यालय बंद करने को लेकर नोटिसें जारी की गई हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि...