संभल, मई 18 -- ब्लॉक क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 स्कूलों पर एक-एक लाख रुपए का अर्थदंड अधिरोपित करने की संस्तुति की गई है। जानकारी के अनुसार, पूर्व में बंद कराए गए गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को कुछ ही दिनों बाद दोबारा से चालू कर दिया गया था, जिसकी शिकायत मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार ने छापा मारकर स्कूलों की स्थिति की पुनः जांच की। जांच में यह सामने आया कि स्कूलों ने शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए फिर से संचालन शुरू कर दिया था, जिससे शैक्षिक गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी हो रही थी। इसमें श्री श्याम पब्लिक स्कूल, नगला अजमेरी, गायत्री विद्या मंदिर, हरगोविंदपुर, चंद्रशेखर आजाद पब्लिक स्कूल, बैरपुर महराजी, आजाद पब्लिक स्कूल, कादराबाद, गायत्री गंगे विद्या मं...