रामपुर, अगस्त 19 -- क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। कई स्कूल में पांचवीं की मान्यता पर आठवीं तक कक्षाएं संचालित की जा रही हैं तो तमाम स्कूल बिना मान्यता ही दौड़ रहे हैं। विभाग इन पर सख्त हो गया है। महीनेभर के भीतर बीईओ ने ऐसे दो स्कूल बंद कराए गए हैं। बीईओ पीएल निरंकारी ने बताया कि वह निरीक्षण पर जा रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की, टांडा गांव में बीआर स्कूल अवैध रूप से संचालित हो रहा है। इस पर उन्होंने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संचालक से मान्यता के बारे में जानकारी ली तो वह जवाब नहीं दे पाया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बिना मान्यता के ही स्कूल का संचालन कर रहा है। इस पर बीईओ ने स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। साथ ही दोबारा बिना मान्यता संचालन करने पर मुकदमा...