महाराजगंज, अप्रैल 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम मदरहना में संचालित एक निजी विद्यालय को बीईओ पिंगल प्रसाद राणा ने बंद करा दिया। जांच के दौरान स्कूल बिना किसी वैध मान्यता के चलते मिला। कड़ी चेतावनी देते हुए स्कूल संचालक को नोटिस भी दी गई। इस विद्यालय की शिकायत मिल रही थी। बीईओ ने अपनी टीम के साथ विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर दस्तावेजों की मांग की गई, लेकिन विद्यालय प्रबंधन वैध मान्यता से संबंधित कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर विद्यालय को बंद कराकर नोटिस दी गई। इस दौरान परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बन गई थी। बीईओ ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सभी विद्यार्थियों को नजदीकी सरकारी विद्यालय में नामांकन कराने का निर्देश...