बागपत, जुलाई 1 -- जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के बाद डीआईओएस ने डमी स्कूल और बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों पर सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार को डीआईओएस द्वारा जारी पत्र के अनुसार जनपद में चल रहे अवैध व बिना मान्यता के स्कूलों व कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। यह समिति प्रत्येक माह मंडलीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजेगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...