लखीमपुरखीरी, मई 9 -- शारदानगर। क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है। बीईओ की छापामारी की भनक लगते ही कई स्कूल बंद कर दिए गए वहीं जो स्कूल चलते मिले उनको तुरंत बंद कराने का निर्देश दिया गया। बीईओ ने बताया कि शिकायत के आधार पर बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि बिना मान्यता के कोई स्कूल चलता मिला तो कार्रवाई की जाएगी। बीईओ नकहा हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की जांच की गई। जांच में दो स्कूल चलते मिले। जब मान्यता के कागज मांगे गए तो कागज नहीं मिले। इस पर सरजू प्रसाद मोंटेसरी स्कूल रैगवा व मालती देवी पराग दत्त स्कूल रैगवा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। बीईओ ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। बिना मान्यता के ...