नई दिल्ली, मई 2 -- यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐक्शन में है। योगी सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों और अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ और तेज कर दी गई है। यूपी पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमों ने कई मदरसों को सील किया। इसके साथी 12 मदरसों को नोटिस दी गई। वहीं अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। सरकारी जमीन पर बने धार्मिक स्थल को भी ध्वस्त कर दिया गया है। अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान में श्रावस्ती में पांच मदरसों को सील किया गया। यहां अब तक 41 मदरसों पर कार्रवाई की जा चुकी है। नेपाल सीमा से 15 किमी. के दायरे में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण हटाए गए। गुरुवार को आठ अतिक्रमण गिराए गए। रोशनगढ़ व भिनगा में कार्रवाई की गई। बलरामपुर में आठ मदरसों को नोटिस दिया गया। तीन मजारों से अवैध कब्जे हटाये गए है। इसक...