कुशीनगर, नवम्बर 20 -- जटहां बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र के पटेरिया आबादकारी गांव स्थित मदरसा कासिम ऊलउलम का खण्ड शिक्षा अधिकारी विशुनपुरा जयंत भारती ने बुधवार को जांच की। इस दौरान स्कूल संचालक के मौके पर कोई कागजात न दिखाने पर बीईओ ने तत्काल विद्यालय को बन्द करा दिया। बीईओ ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर कागजात उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। पटेरिया अबादकारी गांव स्थित मदरसा कासिम उलउलम संचालित है। ग्रामीणों की शिकायत पर खण्ड शिक्षाअधिकारी विशुनपुरा जयंत भारती ने दोपहर 12 बजे जांच करने पहुंचे। जांच में विद्यालय प्रबंधक द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया जा सका। इसके वजह से बीईओ ने तत्काल विद्यालय को बन्द करने का निर्देश देते हुए तीन दिन के अन्दर बैद्य कागजात की मांग किया। विद्यालय से सौ से दो सौ म...