देवरिया, जुलाई 3 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बीईओ ने गुरुवार को गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना मान्यता के स्कूल संचालित करने को लेकर कुछ संचालकों को फटकार लगाते हुए बच्चों को वापस भेज दिया। बीईओ बच्चों के अभिभावकों से क्षेत्रीय परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने पर जोर दिया। बीईओ राजेश कुमार यादव ने शिकायत मिलने पर क्षेत्र के घांटी स्थित केडी कान्वेंट का निरीक्षण किया। जहां प्राथमिक की मान्यता पर जूनियर तक की कक्षाएं संचालित हो रही थीं। बीईओ ने तत्काल जूनियर की कक्षाएं बंद कराते हुए संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बीईओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र में बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी दशा में बिना मान्यता के स्कूल नह...