हरदोई, अप्रैल 14 -- हरदोई। जनपद में काफी संख्या में अमान्य स्कूल चल रहे हैं, जिनकी मान्यता नहीं है। लेकिन स्कूल का संचालन किया जा रहा है। बीएसए ने ऐसे विद्यालयों चिन्हित करके बीईओ को निर्देश दिए हैं। अप्रैल माह में बिलग्राम में एक से पांच की मान्यता पर कक्षा से आठ तक कक्षाओं का संचालन किया गया। शिकायत पर बीएसए कार्यालय द्वारा निरीक्षण कराया गया। वहां पर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की कक्षाओं का संचालन पाया गया। इसी प्रकार गत माह पूर्व भरावन में एक विद्यालय बिना मान्यता का चलता हुआ पाया गया है। जिस पर भी कार्रवाई की गई है। बीएसए ने सभी ब्लाकों को बीईओ को अमान्य विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाए जाने के जिम्मेदारी दी गई। वहीं चर्चा है कि खंड शिक्षा अधिकारी ऐसे विद्यालयों में कभी जाते ही नहीं है। जब कोई शिकायत की जाती है तभी ऐसे विद्यालयों की जांच ...