सिद्धार्थ, अप्रैल 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बीएसए शैलेश कुमार ने जिले के अभिभावकों से कहा है कि वे अपने पाल्यों का नामांकन बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों में न कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के मान्यता प्राप्त विद्यालय जिन्हें यू-डायस कोड आवंटित है की सूची बीएसए कार्यालय, सभी बीआरसी व डीआईओएस कार्यालय के सूचना पट्ट पर उपलब्ध है। साथ ही एनआईसी सिद्धार्थनगर के वेबसाइट पर अपलोड है। उन्होंने अभिभावकों से कहा है कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने पाल्य का किसी भी विद्यालय में नामांकन कराने से पूर्व देख लें कि वह विद्यालय मान्यता प्राप्त है, विद्यालय को यू-डायस कोड आवंटित है या नहीं। उन्होंने कहा कि जो विद्यालय मान्यता प्राप्त नहीं हैं व यू-डायस कोड का आवंटन नहीं है उन विद्यालयों में अपने पाल्यों का नामांकन न कराएं। ...