देवरिया, जुलाई 7 -- पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्त रूख अपनाया है। पथरदेवा के खंड शिक्षाधिकारी ने तीन स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए एक स्कूल की मान्यता वापस लेने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है। इस कार्रवाई से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को खंड शिक्षाधिकारी गोपाल मिश्र ने आधा दर्जन प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की जांच की। सबसे पहले शिक्षाधिकारी जीवनदीप स्कूल पथरदेवा पहुंचे। इस स्कूल की मान्यता काफी दिन पहले खत्म हो चुकी है। उसके बावजूद विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक पठन-पाठन किया जा रहा था। इस पर बीईओ ने विद्यालय को बंद करने का नोटिस जारी कर दिया। बाबा ब्रहम शिक्षण संस्थान मिश्रौली, गोरयाघाट में टिन शेड में कक्षाएं संचालित की जा रही थी। ...