महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी बृजमनगंज पिंगल प्रसाद राणा ने बिना मान्यता संचालित स्कूलों की जांच की। इसमें सात विद्यालय बिना मान्यता के चलते मिले। इसे तत्काल प्रभाव से बंद कराने का आदेश जारी किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध संचालित विद्यालयों में हड़कंप मच गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने एसडी पब्लिक स्कूल इलाहावास चौराहा, ग्रेट मिसन स्कूल इलाहावास, पंडित श्याम विहारी मणि त्रिपाठी स्कूल मिश्रवलिया, प्रभु राम एसआर पब्लिक स्कूल, आरबी पब्लिक स्कूल शाहाबाद रमगढ़वा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर देवलासपुर, केएन पब्लिक स्कूल स्कूल पृथ्वीपालगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संचालकों की ओर से विद्यालयों से संबंधित मान्यता के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इस पर इन सभी संस्थानों को तत्काल...