मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बिना मान्यता के संचालित होने वाले विद्यालयों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निजी विद्यालयों की मान्यता के साथ ही बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों के शैक्षिक अर्हता की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने जिले के सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने ब्लाक में निरीक्षण कर बिना मान्यता के संचालित हो रहे निजी विद्यालयों को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बीएसए ने यह भी जोड़ा है कि निरीक्षण व कार्रवाई के बाद यदि किसी ब्लाक,नगर के बिना मान्याता के विद्यालय संचालित होने की शिकायत मिली तो सीधे तौर पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को दोषी मानते हुए उन पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण म...