सोनभद्र, जुलाई 23 -- सोनभद्र/म्योरपुर, हिटी। म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे पांच विद्यालयों को बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने सील कर दिया। बीएसए के निरीक्षण के दौरान विद्यालय से संबंधित कोई भी कागजात प्रबंधक की तरफ से नहीं दिखाए जाने पर कार्रवाई की गई। बीएसए ने ग्रामीण अंचलों में संचालित बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों का बुधवार को निरीक्षण किया। स्थलीय जांच के दौरान कोई कागजात न मिलने और दिखाने पर पांच विद्यालयों में ताला जड़ दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एनडी पब्लिक स्कूल देवरी, किरबिल ग्राम पंचायत स्थित डिजीजेंट पब्लिक स्कूल किरबिल, आरंगपानी ग्राम पंचायत के बरवा टोला स्थित आंचल शिक्षण संस्थान, देवी शरण इंटरमीडिएट कालेज बरवाटोला, आरएसपीसी प्राइमरी स्कूल खोखरी महुआ आदि स्कूल ब...