फिरोजाबाद, जुलाई 20 -- बेसिक शिक्षा विभाग के साथ जिला प्रशासन भी बिना मान्यता के संचालित स्कूलों और अमान्य कक्षाओं पर कार्रवाई कर रहा है। डीएम द्वारा गठित टीम ने शनिवार को अरांव ब्लॉक क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे दो स्कूलों को सील कर दिया। जबकि तीसरे में कक्षा छह से 12 वीं तक चल रहीं अमान्य कक्षाएं बंद कराई। संबंधित स्कूल संचालकों को तलब किया है। पिछले सप्ताह शहर से लेकर फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, अरांव, खैरगढ़, हाथवंत और टूंडला ब्लॉक में डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूल सील कराए गए हैं। साथ ही दो स्कूलों में अमान्य कक्षाएं बंद कराई। शनिवार को डीएम द्वारा गठित टीम अरांव ब्लॉक के ब्रह्मदेव स्कूल बहादुरपुर में पहुंची। यहां कक्षा पांचवीं की मान्यता थी, लेकिन संचालक द्वारा कक्षा छह से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाया जा रहा था। टीम ने अमान्य कक्षाओं को...