फिरोजाबाद, जुलाई 30 -- टूंडला में बीईओ ने बुधवार को ठार हीरा और रसूलाबाद में बिना मान्यता के संचालित दो स्कूल बंद करा दिए। पांच स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं की मान्यता पर नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और आठवीं की कक्षाएं संचालित मिली। उन्होंने बच्चों की छुट्टी कराते हुए अमान्य कक्षाएं बंद करा दीं। स्कूल संचालकों को चेतावनी दी कि आगे से ऐसा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद बीईओ ने प्रेमा देवी स्कूल गदलपुरा, श्री मुरारी लाल मेमोरियल स्कूल में कक्षा एक से पांचवीं तक की मान्यता पर कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी की अमान्य कक्षाएं संचालित होती हुई मिली। बीईओ ने बच्चों की छुट्टी कराते हुए अमान्य कक्षाएं बंद करा दीं। ओम योग्य लक्ष्मी स्कूल ठार हीरा में कक्षा एक से आठवीं तक की मान्यता पर नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी की कक्षाएं संचालित मिली। एसडीओ प...