देवरिया, अप्रैल 30 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। मान्यता के बिना संचालित व मानक विहीन स्कूलों के प्रति बेसिक शिक्षा विभाग ने रुख सख्त किया है। ऐसे ही तीन स्कूल पर खंड शिक्षा अधिकारी ने छापा मार कर मंगलवार को ताला जड़ दिया। यहां पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों से आसपास के मान्यता प्राप्त व परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराने की अपील की। उधर कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों के संचालक विद्यालय बंद कर फरार हो गए। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने उपनगर लार के दक्षिण मोहल्ला स्थित मॉडर्न सेंट्रल पब्लिक स्कूल पहुंचे। यहां कक्षा एक से पांच तक कि मान्यता है। जबकि कक्षा छठवीं से दसवीं कक्षा तक कि मान्यता प्राप्त नहीं है। इसके बावजूद अवैध रूप से कक्षाएं संचालित होते पाया गया। कमरे भी मानक के अनुरूप नहीं मिला। इसके बा...