आजमगढ़, नवम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे 29 स्कूलों ने बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिस भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया। अब विभाग उन पर कार्रवाई की तैयारी में है। एक माह पूर्व बीएसए की तरफ से बिना मान्यता के संचालित हो रहे 106 विद्यालय चिह्नित किए गए थे। विभाग की तरफ से अब तक 77 स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया जा चुका है। शासन के निर्देश पर जिले में शिक्षा विभाग की तरफ से अभियान चलाया गया था। इस दौरान जिले में कुल 106 स्कूल बिना मान्यता के संचालित होते पाए गए थे। जांच के दौरान इन स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए निर्धारित समय में जवाब देने का निर्देश दिया गया था। अधिकांश स्कूलों ने रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की। इसके बाद विभाग ने 77 स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया। अभियान के ...