सिद्धार्थ, जुलाई 23 -- सिद्धार्थनगर। बीईओ खेसरहा नीरज कुमार सिंह ने क्षेत्र के लमुईताल में बिना मान्यता के चल रहे कल्पा देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय की जांच के बाद उसे बंद करा दिया। साथ ही स्कूल प्रबंधन को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। इस स्कूल में एलकेजी से कक्षा आठ तक 150 बच्चों का नामांकन था। बीईओ ने विद्यालय के प्रबंधक को निर्देशित किया कि बच्चों का नामांकन पास के बेसिक या मान्यता प्राप्त स्कूल में कराएं। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय खुला पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...