देवरिया, मई 2 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गुरुवार को रामपुर कारखाना में बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों की विभाग ने जांच की। खंड शिक्षा अधिकारी ने पांच विद्यालयों को बंद कराया। जबकि संसाधन विहीन दो विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया। जांच शुरू होते ही बिना मान्यता के विद्यालय संचालको में खलबली मच गई। खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार भारती रामपुर कारखाना के गौर कोठी पहुंचे। यहां चोकट गिरी और गिरिजा देवी हंसनाथ प्राथमिक विद्यालय के पास मान्यता संबंधी कोई कागजात नहीं मिला। दोनों विद्यालयों को बंद कराया गया। इसी तरह बरियारपुर चौराहा स्थित ज्ञानदीप विद्यालय और सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल धनौती कला भी बिना मान्यता के ही संचालित पाए गए। बीईओ उपेंद्र कुमार भारती ने ज्ञानदीप विद्यालय पर ताला लगवाया। आरडी विद्यालय बरियारपुर के पास स्थ...