जौनपुर, अगस्त 2 -- जौनपुर। करंजाकला खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार यादव ने शुक्रवार को निरीक्षण करके दो शिक्षण संस्थाओं पर कार्रवाई की। बगैर मान्यता के चल रहे क्लास को बंद करा दिया। मां शीतला गुरुकुल को केवल कक्षा 5 तक की मान्यता मिली है। जबकि विद्यालय में कक्षा 12 तक पठन-पाठन कार्य अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। जांच के बाद कक्षाओं का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया। इसी तरह शिवशक्ति पब्लिक स्कूल, जिसे केवल कक्षा 6 से 8 तक संचालन की अनुमति थी यहां भी आगे की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। उसे बंद कराया गया। बीईओ ने बताया कि मान्यता की शर्तों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई अन्य विद्यालय भी इस तरह का अवैध संचालन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जा...