संतकबीरनगर, जुलाई 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बीएसए अमित कुमार सिंह ने खलीलाबाद ब्लाक के धमरजा के वनदेवी चौराहा पर स्थित जीपीसी कान्वेन्ट स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय बिना मान्यता के चलते हुए पाया गया। विद्यालय के जिम्मेदार मान्यता से संबंधित कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं करा पाए। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान विद्यालय के जिम्मेदार मान्यता के कागजात उपलब्ध नहीं करा सके। इस विद्यालय को विभाग द्वारा मन्यता प्रदान नहीं की गई है। ऐसे में बिना मान्यता के विद्यालय संचालन गम्भीर विषय है। विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि मान्यता से संबंधित अभिलेख एक सप्ताह के भीतर अपने स्पष्टीकरण के साथ प्रस्तुत करें। इसके साथ ही बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त ...