प्रयागराज, मई 15 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष अदील हमजा एवं वरिष्ठ छात्र नेता विवेकानंद पाठक ने गुरुवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बिना मान्यता के बीफार्मा का फर्जी कॉलेज संचालित किए जाने का आरोप लगाया है। कहा कि इससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बताया कि इस पर जिलाधिकारी ने कमेटी बना कर मामले की जांच करने के लिए कहा है। इस अवसर पर आदर्श, राहुल, हरिकृष्ण, शिवांश तिवारी, दिव्यांशु, मसूद, मंजीत, बागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...