उरई, नवम्बर 11 -- फोटो परिचयओडीए सभागार में बैठक लेते सचिव परमानंद। 11ओआरआई24 उरई। संवाददाता डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर ओडीए सचिव द्वारा रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर के मध्य भवन निर्माण एवं विकास उवविधि तथा माडल जोनिंग रेगुलेशन्स के प्रमुख बिन्दुओं, आनलाईन मानचित्र आवेदन हेतु प्रक्रियाधीन नवीन पोर्टल एवं दाखिल मानचित्र को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न जानकारियां दी गईं। बैठक में ओडीए सचिव परमानंद ने कहा कि मानचित्र स्वीकृत उपरान्त मानचित्र के अनुसार स्थल पर निर्माण कराए जाने के लिए निर्माणकर्ता को जागरूक किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि नए भवन उपविधि 2025 के अनुसार स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच करने के उपरान्त ही समस्त सुसंगत अभिलेखों के साथ आवेदन किया जाये जिससे कि शीघ्रता से दाखिल मानचित्र प्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.