उन्नाव, दिसम्बर 14 -- बांगरमऊ। नगर के हरदोई मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल बिना मानकों के और झोलाछाप डॉक्टरों तथा प्रशिक्षित नर्सों के अभाव में बीते कई वर्षों से संचालित हो रहा है। अस्पताल संचालक की कथित साठगांठ के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार कहा कि उन्हें इस संबंध में सूचना मिली है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...