मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरनगर। जनपद की सड़कों पर बिना मानक पूरे किए दौड़ रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। सभी स्कूली वाहनों की जांच पडताल होगी और दस्तावेज खत्म होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग में करीब 650 स्कूली वाहन पंजीकृत है। जिनमें 492 बडे और 158 छोटे वाहन शामिल है। परिवहन विभाग के द्वारा इन सभी स्कूली वाहनों की जांच पडताल शुरू कर दी गई है। बच्चों को लेकर जाने वाली प्रत्येक स्कूली वाहनों की एआरटीओ प्रवर्तन के द्वारा चैकिंग की जा रही है। पिछले दिनों हुई जांच में करीब 46 स्कूली वाहनों की फिटनेस खत्म पायी गई है। संबंधित प्रधानाचार्य को नोटिस भेजकर सूचित किया गया था। परिवहन विभाग के द्वारा गा...