पाकुड़, मई 9 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के खपड़ाजोला से रेलवे साइडिंग जाने के दौरान बिना माइनिंग चालान के बोल्डर लोड एक डंफर को पुलिस ने जब्त किया है। जब्त किए गए डंफर को थाना परिसर में रखा गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस गश्ती के दौरान देखा कि खपड़ाजोला के रास्ते बोल्डर लोड डंफर चालक से जानकारी लेने पर चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मौके से बिना माइनिंग चालान को लेकर खान निरीक्षक के लिखित इकसी जानकारी दिया गया। खान निरीक्षक के आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...