पाकुड़, फरवरी 26 -- हिरणपुर। थाना क्षेत्र के मानसिंहपुर-महारो पथ से सीओ मनोज कुमार ने एक पत्थर चिप्स लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस मामले में सीओ के लिखित शिकायत के आधार पर थाने में ट्रैक्टर के मालिक व चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार देर रात को सीओ प्रभारी थाना प्रभारी गोपाल महतो क्षेत्र भ्रमण के दौरान मानसिंहपुर-महारो पथ से गुजर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। इस मामले में सीओ के लिखित शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ झारखंड लघु खनिज समुदान नियमावली 2004 नियम 54 के उल्लंघन किये जाने को लेकर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...