कोडरमा, दिसम्बर 29 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । डोमचांच खनन विभाग ने नवलशाही पुलिस के सहयोग से सोमवार दोपहर करीब दो बजे अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना माइनिंग चालान बोल्डर का परिवहन कर रहे दो हाइवा वाहनों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर पुरनाडीह पुल तथा नवलशाही के सिंघपुर पेट्रोल पंप के समीप की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा पुरनाडीह खदान से बोल्डर लोड कर रायडीह मोड़ की ओर जा रहा था। वहीं दूसरा हाइवा नवलशाही की ओर से सिंघपुर क्रेशर मंडी में बोल्डर खाली करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में गश्त कर रहे खनन विभाग और पुलिस के पदाधिकारियों ने दोनों वाहनों को रोककर माइनिंग से संबंधित वैध चालान की मांग की। जांच के दौरान दोनों हाइवा चालकों द्वारा कोई भी वैध माइनिंग कागजात प्रस्तुत ...