नई दिल्ली, जनवरी 15 -- जब घर में सभी को रोज की दाल-सब्जी से अलग कुछ खाना होता है, तो अक्सर राजमा चावल बनते हैं। राजमा इतना टेस्टी और मसालेदार लगता है कि बच्चे हों या बड़े, सभी को पसंद आता है। अब इसे बनाने का तरीका सभी का अलग होता है। हालांकि सबसे पहले ग्रेवी तैयार करना, मसाले मिलाकर भुनना तो हर रेसिपी में कॉमन स्टेप होता है। इस तरह से राजमा बनाने में काफी वक्त लग जाता है। तो क्यों ना बिना ग्रेवी और मसाला भूनें ही फटाफट राजमा तैयार कर लें? जी हां, शबाना सैफी ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी ही रेसिपी शेयर की है, जिससे आप प्रेशर कुकर में फटाफट राजमा बना लेंगी, बिना ग्रेवी बनाए। इसका टेस्ट इतना अच्छा है कि हर कोई आपके राजमा की तारीफ करेगा। चलिए रेसिपी जानते हैं।मसालेदार राजमा बनाने के लिए सामग्री टेस्टी राजमा बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूर...