बहराइच, नवम्बर 18 -- बाबागंज, संवाददाता। पाइपलाइन डालने के लिए खोदी सड़क बीच में छोड़ देना आम नागरिकों की दिक्कतें कितनी बढ़ा देता है, इसका दर्द सरकारी कर्मचारी नहीं समझते। हर घर जल योजना के तहत गांव में शुद्ध पेयजल के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। किसी गांव में मार्ग किनारे खुदाई की गई है तो किसी गांव में मार्ग के बीच में खुदाई करवाकर पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन मार्ग की मरम्मत न कराए जाने से मार्ग में गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। कार्यदायी संस्थाओं की ओर से गांवों में मार्गों की खुदाई कराकर पाइपलाइन बिछाई जाती है। ऐसे में कार्यदायी संस्थाओं की ओर से मार्गों को खुदवा तो दिया जाता हैं लेकिन मरम्मत न...