काशीपुर, अप्रैल 7 -- बाजपुर, संवाददाता। ग्राम नंदपुर नरका टोपा में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में अवैध रूप से लग रही रही दुकानों को पुलिस ने हटवा दिया। साथ ही पुलिस ने सात दुकानदारों का चालान किया। पुलिस को सूचना मिली कि सोमवार को सड़क पर बिना अनुमति के हाट बाजार लग रहा है जिससे यातयात बाधित हो रहा है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार कुलदीप शर्मा ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। जिसके चलते पुलिस और ठेकेदार के बीच नोकझोक हो गई। एसआई कैलाश नगरकोटी ने बताया कि बिना अनुमति के अवैध रूप से सड़क किनारे लगाई जा रही दुकानों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से सड़क किनारे बाजार को लगने नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...