शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- जनपद दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को विकास भवन सभागार में किसानों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को विस्तार से सुना। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार किसानों को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिलाने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों से धान, गन्ना, ज्वार, बाजरा सहित अन्य फसलों के समर्थन मूल्य को लेकर फीडबैक लिया। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा बढ़ाए गए समर्थन मूल्य का लाभ उन्हें बराबर मिल रहा है और खरीद प्रक्रिया पारदर्शी है। मंत्री कश्यप ने कहा कि सरकार ने ट्यूबवेल कनेक्शन नंबर वाले किसानों को 2023 से फ्री बिजली उपलब्ध कराई है, जिससे सिंचाई का आर्थिक बोझ...