बिजनौर, मई 7 -- युद्ध के समय रेडक्रास की भूमिका को लेकर पदेन सचिव सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया, कि रेडक्रास युद्ध के समय घायल हुए सैनिकों से लेकर नागरिकों तक को बिना भेदभाव के चिकित्सा सहायता और देखभाल प्रदान करता है। इसमें प्राथमिक उपचार, शल्य चिकित्सा और अस्पताल की सुविधाएँ शामिल हैं। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह के अनुसार रेडक्रास युद्ध से प्रभावित नागरिकों को शिविर लगाकर आश्रय, भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक राहत सामग्री प्रदान करता है। रेडक्रास का रक्तदान कर जान बचाने में भी पहला स्थान है। विस्थापित व्यक्तियों की मदद करते हैं और परिवारों को फिर से मिलाने का प्रयास करते हैं। रेडक्रास युद्ध के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के सिद्धांतों को बढ़ावा देता है, जिसका उद्देश्य युद्ध के प्रभावों को सीमित करना ...