उन्नाव, सितम्बर 20 -- बांगरमऊ। गरीब की सेवा करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार है, वहां बिना भेदभाव के गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उक्त बातें प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व सांसद दिनेश शर्मा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान कही। नगर के एक गेस्ट हाउस में सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुई है, यह पखवाड़ा दो अक्टूबर तक चलेगा। उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल आज वोट चोरी की बात करते हैं, क्योंकि उनकी पार्टी का केवल एक ही मकसद रहा है कि फूट डालो राज करो लेकिन मोदी के शासनकाल में यह संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा पारदर्शिता, निष्पक्षता और ब...