आगरा, जुलाई 3 -- हरीपर्वत के विम्स हॉस्पिटल से बिना बिल भुगतान किए रात के अंधेरे में एक मरीज भाग गया। हॉस्पिटल प्रबंधन के आशीष गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशीष गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 24 जून को दोपहर करीब ढाई बजे हॉस्पिटल में बबलू निवासी नगला धनी, निधौली कलां एटा इलाज को पहुंचा था। उसने स्टार हेल्थ का कार्ड दिखाया। जांच के बाद कार्ड से इलाज के लिए मना कर दिया गया। मरीज बबलू ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर इलाज के भुगतान की बात कही। उसे भर्ती कर लिया गया । 27 जून रात लगभग 12:30 बजे वह हॉस्पिटल से बिना बताए चला गया। इलाज का भुगतान भी नहीं किया। आरोपित पर 55785 रुपये बकाया है। जब आरोपित को फोन किया गया तो उसने दोबारा हॉस्पिटल न आने की बात कह कर फोन काट दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी ...