नई दिल्ली, जनवरी 14 -- सुबह के नाश्ते में हर दिन कुछ नया और स्पेशल बनाना होता है। लेकिन साथ ही सेहत का भी ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि ब्रेकफास्ट में प्रोटीन की मात्रा जरूर होनी चाहिए। ऐसे में हरी मूंग वेजिटेरियन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन बच्चे तो स्प्राउट खाना नहीं चाहते ऐसे में बगैर तैयारी आप हरी मूंग से झटपट स्टीम किए हुए वड़े बनाकर तैयार कर सकती हैं। जिसमे आप टेस्ट ऐड कर इसे स्वादिष्ट बना लें। ये ग्रीन मूंग के वड़े बच्चों और बड़ों सबको पसंद आएंगे। नोट कर लें बनाने का तरीका।हरी मूंग से झटपट बनाएं टेस्टी वड़ा आधा कप छिलके वाली हरी मूंग आधा कप सूजी गाजर हरी मिर्च बारीक कटी हरी धनिया घिसा हुआ अदरक नींबू का रस हल्दी पाउडर कश्मीरी मिर्च पाउडर आधा चम्मच एक चुटकी बेकिंग सोडा तेल ग्रीस करने के लिएहरी मूंग से बनाएं टेस्टी वड़ेमूंग से बन...