नई दिल्ली, जनवरी 12 -- साउथ इंडियन सिनेमा की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी अक्सर ट्रेंड सेट करता है। हाल ही में सामने आया उनका यह पारंपरिक साड़ी लुक एक बार फिर साबित करता है कि सादगी में ही असली खूबसूरती छुपी होती है। यह पारंपरिक अवतार आज की महिलाओं के लिए एक परफेक्ट स्टाइल इंस्पिरेशन है जो ट्रेंड्स के शोर से दूर रहकर टाइमलेस एलिगेंस को अपनाना चाहती हैं।साड़ी डिटेल्स: इस लुक में सामंथा ने ऑफ-व्हाइट रंग की क्लासिक लिनन साड़ी पहनी है, जिस पर हल्का गोटा हैंड एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है। साड़ी की खासियत इसका डेलिकेट फ्रेंच लेस बॉर्डर है, जो पूरे लुक को बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट टच देता है। भारी कढ़ाई या चमक-दमक से दूर, यह साड़ी उन महिलाओं के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो ग्रेस...