जमशेदपुर, अगस्त 24 -- मध्य विद्यालय से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बने 14 वर्ष बीत गए, लेकिन एक भवन तक नसीब नहीं हुआ और अब इसे प्लस टू के रूप में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। पटमदा प्रखंड अंतर्गत गोबरघुसी गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। कभी जमींदार भरत सिंह के नाम से प्रसिद्ध रहे गोबरघुसी गांव की चर्चा अब क्षेत्र में स्कूल की बदहाली को लेकर हो रही है। 2011 में इसे मध्य से उच्च विद्यालय का दर्जा हासिल हुआ था, लेकिन विडंबना यह है कि यहां के सैकड़ों विद्यार्थियों को जर्जर और पुराने भवनों में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है। खासकर बरसात के दिनों में तो स्थिति बदतर हो जाती है। अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजना नहीं चाहते हैं। उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता हमेशा सताती है। मध्य विद्यालय के भवन में...